पटना में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

By Team Live Bihar 116 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 67 के पार्षद मनोज जायसवाल उर्फ मुन्ना जायसवाल के भाई कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब कल्लू अपने घर से दुकान जा रहा था. घटना पटना सिटी के चौक थाना के तहत हाजीगंज इलाके की है.

सोमवार की सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास टीवी और इलेक्ट्रानिक्स की अपनी दुकान पर वह जा रहा था. शायद यह बात अपराधियों को पता थी, जिसका उन्होंने फायदा उठाया. पौने ग्यारह बजे के करीब कल्लू अपने दुकान के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. घटनास्थल पर वारदात के बाद काफी खून पसर गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची औऱ इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गई. वहां पर डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी.

एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने भी हत्या के इस मामले की पुष्टि की है. पुलिस की शुरुआती जांच में जमीन विवाद से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. वारदात के पीछे की पूरी असलियत पुलिस के जांच में ही सामने आ पाएगी. दूसरी तरफ वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इलाके के लोग सड़क पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं। रोड जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Share This Article