बिहार में मौसम का फिर बदला मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाहर निकलना वाले..

3 Min Read

बिहार में मौसम ने एक बार फिर से मिजाज बदली है। कई जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार गयाजी और औरंगाबाद जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, जिससे किसानों में निराशा थी और ऊपर से उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है। 20 जुलाई से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है। यह बारिश खेती के लिए राहत ला सकती है, लेकिन साथ ही बाढ़ का खतरा भी बढ़ा सकती है।

मौसम विभाग ने गयाजी और औरंगाबाद के अलावा जमुई, बांका, रोहतास और नवादा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, पटना, जहानाबाद, बक्सर, अरवल, वैशाली, भोजपुर और अन्य 20 जिलों में सामान्य से 50% कम बारिश दर्ज की गई है। इससे इन क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप अब भी बना हुआ है।

उधर नेपाल में हो रही भारी बारिश का असर बिहार की नदियों पर अब साफ दिख रहा है। पटना में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दीघा घाट पर पिछले 24 घंटों में जलस्तर 22 सेमी और गांधी घाट पर 21 सेमी तक बढ़ा है। वहीं, गोपालगंज के डुमरिया घाट पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे आसपास के इलाकों में पानी फैलने की स्थिति बन रही है। बिहार के जल संसाधन विभाग ने गंगा और गंडक नदियों के किनारे बसे जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें…बिहार में अगले कुछ दिन तक नहीं होगी बारिश, मॉनसून की रफ्तार में आई कमी, अब लोगों को..

Share This Article