West Bengal Police
West Bengal Police
- Advertisement -

दक्षिण 24 परगना, प. बंगाल।

पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव करीब आता जा रहा है, राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बीजेपी की ओर से “लोकतंत्र बचाओ” अभियान के तहत बनाए गए पंडाल को तोड़ने का आरोप पुलिस पर लगा है. इस दौरान पुलिस ने दो बीजेपी कार्ययकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि कैनिंग थाना क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अपने दफ्तर के बाहर एक अस्थायी मंच बनाया था. महामारी के कारंण इसकी अनुमति नहीं दी गयी थी लेकिन जबरदस्ती मंच का निर्माण किया गया था. इसलिए मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तोड़ दिया.

इसके खिलाफ शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिले के हर एक ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन और धरना दिया है. आरोप है कि मंच तोड़ने पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर मौजूद बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ महामारी रोकथाम अधिनियम की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

बीजेपी के उपाध्यक्ष रितेश तिवारी ने कहा कि इस घटना के खिलाफ राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है. कोलकाता में भी दोपहर 12 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. रितेश तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार विपक्ष के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन करने में जुटी हुई है लेकिन इसमें सफल नहीं होगी.

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here