मोतिहारी, संवाददाता
मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। पताही पश्चिमी पंचायत के रूपानी मठ में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर किसान के खेत में गिर गया। इससे खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना गुरुवार शाम करीब 3 बजे की है। वहीं पीड़ित किसान की पहचान संजय राम के रूप में हुई है।
जिनकी 15 कट्ठा जमीन में लगी फसल पूरी तरह जल गई। ग्रामीणों ने जैसे ही खेत से आग की लपटें देखकर तुरंत विद्युत विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित किसान संजय राम ने बताया कि फसल पर उन्होंने करीब 25 हजार रुपए खर्च किए थे। स्थानीय मुखिया सुनील कुमार ने मौके का जायजा लेकर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से क्षेत्र में जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे थे। विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उन्होंने किसान को मुआवजा देने और पुराने तारों को बदलने की मांग की है।
अंचल अधिकारी नाजनी अकरम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत किसान को सहायता राशि दी जाएगी।
हाइटेंशन तार गिरने से गेहूं की फसल में लगी आग 15 कट्ठे में लगी खलिहान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू
