15 लाख रुपये मूल्य की गेहूं की फसल बर्बाद, 12 जगह लगी आग सिगरेट और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना

3 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर जिले में एक दर्जन से अधिक इलाके में आग लगी की घटना हुई। सकरा, गायघाट और बरुराज प्रखंड के कई गांव में तेज हवा और थ्रेसिंग के कारण गेहूं की फसल जल गई है। इस आग लगी सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल का हुआ है।
वहीं, गायघाट, औराई, बरुराज समेत कई प्रखंड में घर में भी आग पकड़ लगी, जिसमें कई घर जलकर राख हो गए। आगलगी की सुचना के बाद अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया। जिले के औराई , सकरा, गायघाट और बरूराज थाना क्षेत्र में गांवों के खेत में गेहूं फसल आग लगी।
जिसके बाद इलाके के लोगों के अफरा तफरी मच गई। किसान जब तक कुछ समझ पाते तब तेज हवा की वजह से गेहूं फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना बाद अग्निशमन की टीम सभी घटनास्थल पर पहुंचकर आग की घटना रोकथाम किया गया। इस आग लगी कि घटना में जिला प्रशासन ने 15 लाख रुपए के गेहूं के फसल की क्षति का आकलन किया है।
अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया जिले में लगातार आग लगी कि घटना बढ़ रही है। आज भी कुल 11 स्थान पर आग लगी घटना हुई है।सूचना प्राप्त होने के बाद अग्निशमन टीम ने मौके पहुंचकर आग बुझा दिया। खेतों में ज्यादातर आग लगने कारण यह सामने आया है कि स्थानीय व्यक्ति बीड़ी और सिगरेट पीने के बाद उसे लापरवाही से इधर उधर फेंक देते है। जिस वजह से यह आग लगी की घटना घट रही है।
इस आग लगी घटना में लगभग 5 बीघा जमीन में लगे गेहूं के फसल का नुकसान हुआ है।लगातार आग लगी घटना को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अलावा बिजली विभाग के इंजीनियर से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि जो तार पोल पर लटकते हैं तेज हवा की वजह से शॉर्ट सर्किट से भी आग लगती है। ऐसे बिजली के तारों को ठीक किया जाने की मांग पर जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया गया।

Share This Article