20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए जनता को जवाब कब देंगे?नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ट्वीट, जदयू का पलटवार

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए जनता को जवाब कब देंगे? तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है।
अपने पोस्ट के साथ तेजस्वी यादव ने एक कार्टून शेयर करते हुए पोस्ट किया है। कार्टून में एक शख्स मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है कि अरे सर चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं, 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे? इसपर मुख्यमंत्री के कार्टून की तरफ से जवाब होता है कि, काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं। बीते दिन भी तेजस्वी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था। तेजस्वी ने कहा था कि, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। 20 सालों वाली खटारा सरकार। इसके साथ ही तेजस्वी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार सो रहे थे और जनता बेहाल दिख रही थी।
तेजस्वी यादव के इस पोस्ट पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि वर्ष 1997 से 2025 तक लालू राबड़ी कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। ईडी, सीबीआई दफ्तर के बाहर राजद कार्यकर्ताओं को पिछले दो दशक से नारा लगाते हुए भड़के हुए देखा जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं की कार्यवाही से लालू परिवार कई बार आपा खो बैठा है। अधिकारियों के खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग हुआ है।

Share This Article