ऐश्वर्या राय क्या विधानसभा चुनाव में आजमाएंगी भाग्य? तेजस्वी को घेरने की बन रही रणनीति

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बडी बहू अर्थात तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय क्या बिहार विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाएंगी? भाजपा सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या राय इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। तेजस्वी यादव को घेरने के लिए एनडीए ऐश्वर्या राय पर बड़ा दांव लगा सकती है। ऐश्वर्या राय अगर चुनाव लड़ती हैं तो इसके राजनीतिक मायने काफी बड़े हो सकते हैं। वह बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकती हैं। एनडीए के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है।
वहीं, जानकारों का मानना है कि अगर ऐश्वर्या राय चुनावी मैदान में उतरती हैं तो महागठबंधन को इसका मुकाबला करने के लिए नई रणनीतियां बनानी होंगी। बता दें कि साल 2018 में ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप यादव से हुई थी तो उस समय यह चर्चा जोर शोर से चल रही थी कि वह भविष्य में छपरा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन, वैवाहिक जीवन में तनाव और तेजप्रताप के साथ उनके रिश्ते में आई खटास की खबरों के बाद ऐसी संभावनाएं कमजोर पड़ गईं। वहीं, एक साल के भीतर ही दोनों के बीच रिश्तों में तनाव आ गए। अभी तक तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय में तलाक नहीं हुआ है। तलाक का मामला अभी भी कोर्ट में लंबित है। साल 2020 के चुनाव के कुछ ही समय पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं। इसके कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई, जो अभी तक चल रही है। अब 2025 में ऐश्वर्या राय की चुनाव लड़ने की चर्चा फिर से तेज हो गई है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Share This Article