- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी उत्साह का माहौल है. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी काफी जोश में दिखाया दे रहे हैं. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि इस बार के चुनाव में बिहार में बदलाव होगा.

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “उठो बिहारी, करो तैयारी. जनता का शासन अबकी बारी, बिहार में बदलाव होगा. अफ़सर राज ख़त्म होगा, अब जनता का राज होगा.” सीधे तौर पर लालू ने नीतीश कुमार के ऊपर निशाना साधा है. सीएम नीतीश की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश नहीं अफसर चला रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान किया. कोरोना काल में यह पहला चुनाव है. पहले फेज में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण यानी तीसरे चरण में और तीसरे फेज के 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here