- Advertisement -

पटनाः भाकपा-माले के दिवंगत पूर्व महासचिव का. विनोद मिश्र के 25 वें स्मृति दिवस पर कल 18 दिसंबर को मिलर हाई स्कूल के खेल मैदान में भाजपा हराओ, देश बचाओ नारे के साथ विशाल संकल्प सभा का आयोजन किया गया है. इस संकल्प सभा में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण और देश के जाने-माने प्रख्यात दलित चिंतक कंवल भारती भी भाग लेंगे. उक्त जानकारी भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी करके दी।

विदित हो कि 1998 में 18 दिसंबर को ही केंद्रीय कमिटी की बैठक के दौरान का. विनोद मिश्र का निधन लखनऊ में हो गया था. उनके स्मृति दिवस को भाकपा-माले प्रत्येक साल संकल्प दिवस के रूप में मनाती आई है. इस बार 25 वें स्मृति दिवस पर मिलर हाई स्कूल में विशाल सभा का आयोजन किया गया है।

राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि जब आज देश चरम कॉरपोरेट लूट व सांप्रदायिक फासीवादी हमलों की चपेट में है और संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं, देश को बचाने के ऐसे निर्णायक राजनीतिक मोड़ पर का. विनोद मिश्र का 25 वां स्मृति दिवस भाजपा-आरएसएस के खिलाफ बन रही देशव्यापी राजनीतिक एकता को और व्यापक व धारदार बनाने तथा जनता के अधिकारों के लिए चल रहे संघर्षों को नई गति देने का पैगाम लेकर आया है।

यह संकल्प सभा 2024 के चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने और बिहार को गरीबी के ऐतिहासिक दुष्चक्र से मुक्ति दिलाने के प्रयासों के साथ आयोजित हो रहा है. का. विनोद मिश्र ने इस देश में सबसे पहले सांप्रदायिक फासीवाद के खतरों को पहचानते हुए उसके खिलाफ एक व्यापक एकता का आह्वान किया था. का. वीएम के बताए रास्ते पर चलकर हम फासीवादी ताकतों को निश्चित रूप से परास्त कर सकते हैं।

इस मौके पर पार्टी की ओर से का. विनोद मिश्र के जीवन से संबंधित एक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया जाएगा। संकल्प सभा के लिए मिलर स्कूल लाल झंडों और का. वीएम के ऐतिहासिक उद्धरणों वाले फ्लैक्सों से सज चुका है. वीरचंद पटेल पथ में कई जगह तोरण द्वारों का निर्माण किया गया है. संकल्प सभा में भाग लेने के लिए दूर दराज के इलाकों से आज ही लोग पटना की ओर चल चुके हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here