समूह के पैसों को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत 4500 रुपए के विवाद में महिला की हत्या,भाई की हालत गंभीर

2 Min Read

मुंगेर, संवाददाता
मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक सहकारी समिति के पैसों को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। घटना सीतारामपुर नजीरा के सीताराम काली स्थान के पास रविवार देर शाम की है। मृतक की पहचान विक्रम सिंह की पत्नी दयावती देवी (30) के रूप में हुई है। इस घटना में साजन कुमार नाम का एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है।
साजन कुमार हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है। साथ ही वह गांव के एक कॉपरेटिव समूह का भी सदस्य है। समूह के सदस्य हर महीने पैसे जमा करते हैं। साजन की दो किस्त बकाया थीं। उसने 4500 रुपए अपनी बहन दयावती के माध्यम से समूह की संचालक राधा देवी को भेजे थे।
राधा देवी का कहना था कि उन्हें पैसे नहीं मिले और उन्होंने खुद बकाया राशि जमा की है। रविवार को जब साजन गांव पहुंचा, तो इसी बात को लेकर राधा देवी और उनके परिवार से विवाद हो गया। राधा देवी का परिवार साजन से 4500 रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर साजन के साथ मारपीट की और सरिया से उसके सर पर वार कर दिया। इसी झगड़े में दयावती देवी की मौत हो गई।
साजन के मुताबिक परिवार के लोग जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे तभी भीम सिंह, पत्नी राधा देवी, राजीव सिंह उर्फ बिलों, बुद्धन विक्रम सहित उनके घर की अन्य महिलाओं ने मिलकर हमारे परिवार के साथ भी मारपीट की। उन लोगों ने मेरी बहन दयावती को पकड़कर लाठी-डंडे से मारा पीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
बरियारपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि महिला की कैसे हत्या हुई। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Share This Article