किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में मनरेगा योजना में मजदूरों की हक मारी हो रही है। सड़क पर मिट्टी भराई का काम मजदूरों से करने के बजाय ट्रैक्टर ट्राली से सड़क पर मिट्टी भराई का काम हो रहा है। जबकि इसका उद्देश्य मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए रोजगार के लिए उनका पलायन कम करना और रोकना है। लेकिन राष्ट्रव्यापी यह योजना निजी स्वार्थ पूर्ति का जरिया बनकर रह गई है। जनप्रतिनिधि इस योजना के तहत धरातल पर काम दिखाते हैं लेकिन इसके पीछे चल रहे बड़े खेल पर कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि वह जांच का विषय है ।
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत वार्ड नंबर 1 में जाफीर आलम के खेत से उत्तर शाहिद का खेत होते हुए कब्रिस्तान तक मिट्टी सड़क निर्माण का काम अभी चल रहा है। इस काम में पंचायत के मुखिया द्वारा डोंगल से निर्माण के नाम पर बड़ी रकम की निकासी चर्चा बनी हुई है। स्थानीय रैयत मो.शाहिद वार्ड 1 धवेली पंचायत निवासी ने इस सड़क कार्य के विषय में बताया कि पिछले करीब दो महीने पहले मिट्टी भराई कार्य किया गया है जिसमें चार ट्रैक्टर ट्राली लगाकर मिट्टी डाला गया है। मुझे अंदाजा तो नहीं है कि कितना ट्राली मिट्टी होगा लेकिन जितनी मिट्टी डाला गया है सब ट्रैक्टर ट्राली लगाकर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस पंचायत में मुखिया के डोंगल से दर्जनों सड़क में मिट्टी कार्य हुआ है। सभी कार्य में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर कार्य होने की बात कही गयी है। किसी भी कार्य में योजना मद में बोर्ड लगा नहीं दिखा । इतना ही नहीं बेब साइट पर जारी योजना में योजना का पूरा पता भी सभी में लोड नहीं किया गया है। जबकि पारदर्शिता के लिए मनरेगा साइट जारी है। यह गंभीर मामला है और जांच का विषय है।
धवेली पंचायत के मुखिया उमेश यादव से मोबाइल पर संपर्क कर इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगे। वही टेढ़ागाछ प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने मोबाइल पर जानकारी दी कि मनरेगा योजना में ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी भराई का नहीं किया जाता है। इस योजना अंतर्गत केवल मजदूर से निर्धारित मजदूरी दर पर कार्य ही धरातल पर कार्य किया जाता है। किन्तु कोई शिकायत मिलने पर जांच होगी।
मनरेगा में मजदूरो की हक मारी, योजना में चल रहा खेल जांच का विषय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को इस खेल की जानकारी नहीं
