विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला इस बार नहीं लगेगा, पशु मेले को देखने देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

266 Views
1 Min Read
  • सोनपुर में लगनेवाला विश्वप्रसिद्ध पशु मेला इस बार नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण को देखते भीड़भाड़ वाला कोई भी बड़ा आयोजन नहीं होना है। लिहाजा सोनपुर मेला भी नहीं लगेगा। 

कार्तिक पूर्णिमा से महीने भर के लिए प्रत्येक वर्ष सोनपुर में मेला का आयोजन होता है। इसमें हाथी-घोड़ों के साथ अन्य पुश-पक्षी भी लाए जाते हैं। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। गंडक और गंगा के संगम पर लगने वाला इस मेला में देश-विदेश के हजारों पर्यटक आते रहे हैं। मेला में काफी भीड़भाड़ होती है, इससे कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। लिहाजा इस बार सोनपुर मेला का आयोजन नहीं होगा।  

Share This Article