आज विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर प्रथमा ब्लड सेंटर पटना के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम और शिविर आयोजकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तार किशोर प्रसाद माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार ने, प्रथमा ब्लड सेंटर पटना को राज्य में पहले दो थैलेसीमिया डे केयर सेंटर के निर्माण हेतु धन्यवाद दिया उन्होंने थैलेसीमिया बीमारी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम पर जोर देने की बात कही और आम जनमानस से अपील किया ताकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रक्त की आपूर्ति हो सके और इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान करते रहें। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में श्री अशोक चौधरी माननीय भवन निर्माण मंत्री जी ने, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी शिविर आयोजित एवं स्वैच्छिक रक्त दाताओं को धन्यवाद कहा उन्होंने अपने रक्तदान के अनुभवों को भी साझा किया एवं सभी को भविष्य में रक्तदान करते रहने का अपील किया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में माननीय विधायक झंझारपुर श्री नीतीश मिश्रा जी भी मौजूद थे उन्होंने भी रक्तदान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए कहा कि वह स्वयं नियमित रूप से रक्तदान करते रहते हैं और अपने क्षेत्र में लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं उन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले ही प्रथमा ब्लड सेंटर में भी रक्तदान किया था जिसके लिए उन्हें उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुहेली मेहता एवं डॉ दीपांकर श्री ज्ञान सर द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा जाएगा।
कार्यक्रम में थैलेसीमिया बच्चों द्वारा केक कटिंग करके विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया और माननीय अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसका शुरुआत श्री सुनील कुमार एडीजी स्पेशल ब्रांच द्वारा रक्तदान करके किया गया कार्यक्रम में पटना के प्रख्यात डॉक्टर गुरु रहमान सर सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया इस दौरान BSACS के अपर परियोजना निदेशक डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार और प्रथमा ब्लड सेंटर के संयुक्त प्रयास से राज्य में पहले दो थैलेसीमिया डे केयर सेंटर का शुरुआत क्रमश: पीएमसीएच पटना एवं एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में किया जा चुका है इन दोनों केंद्रों पर थैलेसीमिया बच्चों को रक्त ट्रांसफ्यूजन सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है।
इस कार्यक्रम के दौरान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे एवं उनके अभिभावकों के द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया एवं लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए भी अपील किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रथमा ब्लड सेंटर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर पारुल प्रजापति ने थैलेसीमिया के बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही लोगों से अपील किया कि शादी के पूर्व थैलेसीमिया की जांच अवश्य कराएं ताकि आने वाली पीढ़ी में कम से कम थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे आए कार्यक्रम के अतिथियों एवं आयोजकों द्वारा लगभग 100 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजकों एवं 50 से ज्यादा स्वैच्छिक रक्त दाताओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में युवा जदयू अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज प्रथमा ब्लड सेंटर के पंकज सिंह बघेल शुभम कुमार डॉक्टर नीरज अमित अग्रवाल सहित अन्य 300 से ज्यादा लोग उपस्थित थे।