रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार! मेघगर्जन- वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

By Live Bihar 186 Views
2 Min Read

पटनाः रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलो में भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। इसको लेकर पूर्वानुमान में बताया गया है कि प्रदेश में बारिश का दौर शुरु होने वाला है। हालांकि रामनवमी के दिन भी बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के कई जिलों में 6 अप्रैल के बाद बारिश होने की संभावना है। इसके दौरान तेज हवा चलने, मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में 7 और 8 अप्रैल को बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार के सारण के मशरख प्रखंड में सबसे अधिक तापमान 40.0 डिग्री रहा। इसके अलावा गोपालगंज जिले में 39.2 डिग्री सेल्सियस, सिवान 39.4 डिग्री, किशनगंज 34.2 डिग्री, सुपौल 36.4 डिग्री, समस्तीपुर 38.9 डिग्री, वैशाली 39.4 डिग्री, पूर्णिया 36.8 डिग्री, भागलपुर 39.2 डिग्री, मुंगेर 39.8 डिग्री, बांका 39.3 डिग्री, जमुई 39.3 डिग्री, गया में 39.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें…बिहार में 7 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

Share This Article