पटना, संवाददाता।
कैमूर में डायल 112 में तैनात दारोगा के द्वारा एक युवक को जानवरों की तरह लाठी से पीटे जाने का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को राजद ने शेयर कर पुलिस और सरकार पर तीखा तंज किया है। वायरल वीडियो कैमूर जिले के समेकित चेकपोस्ट मोहनिया के पास का बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि जो पुलिसकर्मी युवक की पिटाई कर रहे हैं, वह मोहनिया थाना के डायल 112 की गाड़ी के पुलिसकर्मी बताये जा रहे हैं। जो एएसआई डंडे से युवक को सड़क पर जानवरों की तरह पीट रहा है वह प्रभात कुमार सिंह है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। राजद ने वीडियो को शेयर कर सरकार पर हमला बोला है। राजद ने लिखा है कि भाजपा नीतीश का राज है! बिहार पुलिस को चढ़ावा तो देना ही होगा! चाहे डंडे खाकर घूस दो या अपनी भलाई समझ चुपचाप जेब ढीली कर दो! ऊपर से चुनाव भी तो आ रहे हैं! अब तो अधिकारियों से भी डबल प्रेशर आ रहा है, क्योंकि अधिकारियों को भी ऊपर डबल डीके टैक्स चुकाना है! दबाकर कमाएंगे तभी तो मानसिक संतुलन खो चुके नीतीश बाबू और भाजपाई चुनाव में दबाकर आम जनता के पैसे उड़ाएंगे!”
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

