मुखिया पद के लिए युवा नेता सत्यम कुमार ने पेश की दावेदारी, बोले- जनमुद्दों के लिए हमेशा जनता के बीच रहूंगा

By Team Live Bihar 172 Views
2 Min Read

जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के कोल्हाना पंचायत के नोनी निवासी पूर्व मुखिया स्व.निरंजन सिंह के पुत्र सत्यम कुमार अपने पंचायत से मुखिया पद के लिए अपनी दावेदारी पेश किया है. प्रेस से वार्ता के दौरान बताया कि पिता की हत्या के बाद उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपने समाज को बेहतर दिशा देने के लिए लोगों के विकास खेलकूद शिक्षा पानी व स्वच्छता के लिए काम करूंगा.

सत्यम कुमार ने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा. इसके अलावा स्कूल एवं शिक्षण संस्थान के माध्यम से गरीब एवं निर्धन बच्चों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का काम करूंगा. सत्यम कुमार ने बताया कि छात्र जीवन से ही हमारा रुचि लोगों के भलाई और गरीबों के प्रति आस्था लिए रहा है और इस दृष्टि से हमेशा युवाओं के साथ मिलकर गांव के अनेक पहलुओं पर लगातार पिता जी की हत्या के बाद गांव का हिस्सा बनकर अनेकों कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का कार्य किया है.

सत्यम कुमार अपने शिक्षा बीबीए एलएलबी से पूरी की है. वह खुद को अपने क्षेत्र के लिए सुयोग्य और कर्मठ मानते हैं। सत्यम सिंह ने आगे वार्ता में कहा कि लाख खतरा होने के बावजूद भी अपनी पंचायत के लोगों के बीच खड़ा रखता हूं और आगे भी अपनी जनता का साथ निभाऊंगा।।

TAGGED:
Share This Article