विधानसभा भवन स्थित सेंट्रल हॉल में चल रहे विधायकों के शपथग्रहण का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। बिहार में एनडीए की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की खासियत यह रही कि दो युवा विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली। पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र जो चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर आए हैं उन्होंने संस्कृत में शपथ ली। वहीं शेरघाटी से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंची मंजू अग्रवाल ने भी संस्कृत में शपथ ली।
सोमवार को हुए शपथग्रहण में तीन युवा विधायकों ने अंग्रेजी में शपथ ली। मंत्री जीवेश कुमार सहित जो विधायक सोमवार को शपथ नहीं ले पाए थे उन्होंने भी मंगलवार को शपथ ली। कुल 49 विधायकों ने मंगलवार को शपथ लिया। जमुई से जीतीं श्रेयसी सिंह ने भी आज ही शपथ लिया।
मोकामा के विधायक अनंत सहित चार विधायक शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित रहे। इनमें गोपालपुर के नरेंद्र कुमार नीरज, जीरादेई के अमरजीत कुशवाहा व निर्मली के अनिरुद्ध प्रसाद यादव का शपथग्रहण नहीं हो पाया।
सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह में जो विधायक नहीं पहुंच पाए थे उन्होंने मंगलवार को शपथ ली। इनमें मंत्री जीवेश कुमार, मधेपुरा के चंद्रशेखर, मोहनिया की संगीता कुमारी, डुमरांव के अजीत, रामगढ़ के सुधाकर सिंह व राजपुर के विश्वनाथ राम शामिल हैं।