मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास: सुरक्षाकर्मियों ने युवक को अपने कब्जे में लिया

By Team Live Bihar 94 Views
2 Min Read
पटना ख़बर

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हो रहे एनडीए की बैठक के बीच मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आवास के पास अचानक एक युवक गाड़ी से पहुंचा। उसके हाथ में पुतला था। गाड़ी से उतरते ही उसने पुतले में आग लगा दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान युवक ने खुद को आग के हवाले करने की कोशिश भी की। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक चल रही थी।
युवक के पुतले में आग लगाते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मी दौड़कर गए और युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने पुतले में लगी आग को बुझाया। साथ ही युवक को हिरासत में ले लिया। युवक से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने बताया कि भाजपा के नेता ने उसकी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी। जिससे उसकी मां की मौत हो गई। उसने इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर डीएम और डीजीपी तक से गुहार लगाई। लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद वह आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुतला लेकर पहुंचा । वह मुख्यमंत्री से मिलाना चाहता है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान युवक ने पटना पुलिस मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री नीतीश मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया। युवक ने अपना नाम राजेश कुमार सिंह बताया है।

Share This Article