Home राजनीति सदन में नीतीश कुमार बोल गए बड़ी झुठ, खुद बोले-जब मैं केंद्र...

सदन में नीतीश कुमार बोल गए बड़ी झुठ, खुद बोले-जब मैं केंद्र में गृहमंत्री था..खिलाड़ियों के लिए बहुत काम किया

- Advertisement -
block id 8409 site livebihar.com - mob 300x600px_B

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में जो बातें बोल रहे हैं, वही सियासी जानकारों को हैरान करने लगी हैं। दरअसल विधानसभा में नीतीश कुमार ने दावा कर दिया कि वे अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में केंद्र सरकार में गृह मंत्री थे। जिसपर सत्तापक्ष के लोग मेज थपथपा रहे थे। लेकिन सियासी जानकार हैरान थे, क्योंकि अटल जी के प्रधानमंत्री काल में नीतीश कुमार गृह मंत्री रहे ही नहीं।

तब बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने सरकार से सवाल पूछा था कि वह खिलाडियों को सरकारी नौकरी क्यों नहीं दे रही है. बिहार में 2014 से ही खिलाड़ियों को नौकरी देने की नीति है लेकिन इस सरकार ने नौकरी नहीं दिया. सवाल का जवाब मंत्री विजेंद्र यादव दे रहे थे। बीजेपी विधायक लगातार सवाल पूछे जा रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार बोलने के लिए उठ खडे हुए।

“सुनिये, बात को भूल रहे हैं. जब श्रद्धेय अटल जी की सरकार थी और उनकी सरकार में हम गृह मंत्री थे तो हमने गृह मंत्रालय में खिलाडियों को नौकरी देने का काम शुरू किया, सबसे पहले देश में.”नीतीश का ये कहना था कि सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेज थपथपा कर उनकी बात का समर्थन करना शुरू कर दिया. लेकिन विधानसभा में मौजूद कई पत्रकार और राजनेता हैरान थे. अटल जी की सरकार में नीतीश कुमार गृह मंत्री कब थे? लोगों ने एक दूसरे से ये सवाल पूछा. किसी के पास जवाब नहीं था. दरअसल देश में तीन दफे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी. 1996 में अटल जी को पहली दफे प्रधानमंत्री बनाया गया था. सिर्फ 16 दिनों तक ये सरकार चली थी और अटल जी ने इस्तीफा दे दिया था. उस सरकार में मुरली मनोहर जोशी को गृह मंत्री बनाया गया था।

बाद में 1998 में अटल जी की फिर से सरकार बनी जो 13 महीने चली. 1999 में चुनाव हुए तो फिर से अटल जी प्रधानमंत्री बने थे और ये सरकार 2004 तक चली थी. 1998 से लेकर 2004 तक अटल जी की सरकार में लालकृष्ण आडवाणी गृह मंत्री सह उप प्रधानमंत्री थे. कुछ पत्रकारों ने विकीपीडिया से लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के रिकार्ड खंगाल डाले. तमाम रिकार्ड को तलाशने पर भी ये पता नहीं चला कि नीतीश जी कब देश के गृह मंत्री थे. हां, नीतीश कुमार ने 1998 से 2004 तक चली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेलवे मंत्री, सड़क परिवहन मंत्री और कृषि मंत्री का जिम्मा जरूर संभाला था।

अटल जी के समय देश का गृह मंत्री होने का दावा कर चुके नीतीश कुमार आगे भी बोले. वे खिलाडियों की नियुक्ति पर उठे सवाल का जवाब देना चाहते थे लेकिन उन्हें सवाल ही याद नहीं रहा. सदन में खडे होकर वे पूछने लगे कि सवाल क्या था. मंत्री विजय चौधरी ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन नीतीश कुमार विधानसभा की प्रश्न पुस्तिका में सवाल नहीं तलाश पाये. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के सचिव भी मुख्यमंत्री की मदद करने आये. बड़ी मुश्किल से नीतीश वह सवाल ढूढ पाये जिसका जवाब देने के लिए वे उठ खड़े हुए थे।

RELATED ARTICLES

पटना में विपक्षी दलों का बैठक रद्द, बोले नीतीश कुमार- राहुल गांधी के बिना संभव नहीं, कोई और तारीख… 

पटनाः पटना में 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक स्थगित हो गई है। बैठक के स्थगित होने के बाद...

विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले फीट हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव, BJP को हराने के लिए खुद तैयार कर रहे प्लान

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इस बैठक को लेकर...

महिला पहलवानों के समर्थन में महागठबंधन निकालेगा कैंडल मार्च, कांग्रेस के साथ लेफ्ट पार्टियां होगी शामिल

पटनाः महिला पहलवानों के समर्थन में महागठबंधन के सभी घटक दल कैंडल मार्च निकालेंगे। कैंडल मार्च आयकर गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सिविल सर्विस में चयनित होकर अपने समाज का नाम रोशन कर रहे कायस्थ युवाओं का सम्मान- आर. के. सिन्हा

नई दिल्ली, 09 जून। "सॅंगत- पॅंगत" कायस्थों का सामाजिक अभियान की ओर से 9 जून की शाम को दिल्ली के रफ़ी मार्ग...

कैसे रुके रेल हादसे और पुलों के टूटने के मामले

आर.के. सिन्हा पहले उड़ीसा में हुई दर्दनाक रेल दुर्घटना और उसके बाद बिहार में एक पुल का टूटना। इन...

पुल गिरने पर नीतीश सरकार ने की बड़ी कार्रवाई ? इंजीनियर सस्पेंड और ठेकेदार को नोटिस, भ्रष्टाचार के आका पर कार्रवाई कब होगी ?

पटनाः बिहार में गंगा नदी पर बने रहे पुल के गिरने के बाद सरकार ने कार्रवाई करने की औपचारिकता निभा ली है....

राहुल गांधी कभी पढ़ भी लेते मुस्लिम लीग का इतिहास

आर.के. सिन्हा राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी होने का प्रमाणपत्र देकर एक बार फिर साबित कर...

Recent Comments