- Advertisement -

गरीब और मेघावी छात्रा- छात्राओं को निशुल्क IIT- JEE की कोचिंग कराएंगी अवसर ट्रस्ट. IIT JEE की तैयारी का ये सुनहरा मौका है. अवसर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्री रविन्द्र किशोर सिन्हा के द्वारा बिहार एवं झारखण्ड के 50 गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क IIT JEE 2022-24 की तैयारी करायी जाएगी।

चयनित छात्र-छात्राओं को गणित के जाने मान विषेशज्ञ आरके श्रीवास्तव (Mathematics Guru) एवं उनके सहयोगी शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अवसर ट्रस्ट के द्रारा इन छात्र- छात्राओं को पूर्णतः निःशुल्क आवास एवं खाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

आरके सिन्हा ने बताया कि ‘अवसर’ ट्रस्ट की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है कि बिहार और झारखंड के जो बच्चे प्रतिभा से सम्पन्न हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पीछे छूट जाते है, वैसे प्रतिभाशाली बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी उठाकर उन्हें आगे बढ़ाया जाए. 

कोचिंग में नामांकन हेतु चयन के लिए आगामी 23 जनवरी, 2022 (रविवार) को बिहार एवं झारखण्ड के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन फार्म निःशुल्क दिया जा रहा है।

परीक्षा की तिथि 23 जनवरी 2022 (रविवार)
परीक्षा की अवधि: 02 घंटा
परीक्षा का विषय Mathematics, Science & Aptitude
आवेदन फार्म मिलने का समय: 10AM TO 6PM
फार्म मिलने का स्थान: निशांत रिजेन्सी, फ्रेजर रोड, कैपिटल टॉवर के पीछे पटना- 1

परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए सम्पर्क नम्बर : 7763071141, 8709427371, 7250308733, 7683091895

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here