पटना में 2 करोड़ का शराब बरामद, पुलिस थाने के पास ही बना था गोदाम

By Team Live Bihar 131 Views
1 Min Read

Desk: सूबे में शराबबंदी कानून के लागू हुए लगभग पांच साल होने को हैं लेकिन अवैध शराब मिलने का सिलसिला जारी है. शराब कारोबारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबन्दी कानून की धज्जियां उड़ा रहे है.

ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना से महज 500 सौ मीटर की दूरी का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने 2 करोड़ रुपये की शराब बरामद की है. गोदाम में 10 चक्का वाला 6 ट्रक और 4 चक्का वाला 3 पिकअप भान में छापेमारी की गई, जहां चावल की भूसी में छिपाकर रखा गया 5 हजार से ऊपर अंग्रेजी शराब के काटून को बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है.

वहीं मौके से चालक और मजदूर समेत 8 लोग को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे मद्य निषेध विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि शराब का कारोबार 1 वर्ष से चल रहा था. बाईपास थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चल रहे शराब कारोबार ने बाईपास थाने की पुलिस को संदेह के घेरे में डाल दिया है.

Share This Article