बक्सर के अंसारी में जहरीली शराब कांड, 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर

By Team Live Bihar 278 Views
2 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर जिले से आ रही है। बक्सर में जहरीली शराब कांड हुआ है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। खबर बक्सर जिले के मुरार इलाके से है यहां अंसारी गांव में छह लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है

बक्सर से मिल रही खबर के मुताबिक मुरार इलाके के अंसारी गांव में बुधवार की शाम कई लोगों ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद रात तकरीबन 10 बजे कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। आज सुबह तक के शराब पीने वाले 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार अन्य की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज बक्सर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है

जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 60 साल के सुखु मुसहर, 55 साल के शिव मोहन यादव, 48 साल के भिरूग सिंह, 35 साल के मिंकु सिंह और 30 साल के आनंद कुमार सिंह शामिल हैं। जिन लोगों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है उसमें बंटी सिंह, मुन्ना चौधरी, संजय चौधरी शामिल हैं। इन सब का इलाज चल रहा है

Share This Article