ब्रिटिश कालीन 100 साल पुराना पुल ढहा अब 5 किमी की दूरी तय करने के लिए चलना पड़ रहा 15 किमी

By Team Live Bihar 49 Views
2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड अंतर्गत अमनौर खांकर टोला में अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया करीब 100 साल पुराना पुल रविवार को अचानक गिर गया। यह पुल हथौड़ी अमनौर पथ को जोड़ता है। पुल गिरने से उस इलाके का आवगमन पूरी तरह ठप हो गया। मुजफ्फरपुर व हथौड़ी बाजार आने के लिए लोगों को 15 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार पुल गिरने से ठीक 10 मिनट पहले यात्रियों से भरी बस अमनौर से मुजफ्फरपुर के लिए गुजरी थी। जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त कोई नहीं था। पुल गिरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण गंगा राम ने बताया कि बस पास हुआ और पुल गिर गया। अब काफी परेशानी हो रही है। हम लोगों को पुल चाहिए लेकिन मिट्टी भरा जा रहा है, इससे कोई फायदा नहीं होगा। यह पुल बांध का भी काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार यदि पुल नहीं बनेगा तो पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूब जाएगा। यह पुल अंग्रेज का बनाया हुआ था, ऐसा पुल कहीं नहीं है। यह बहुत अच्छा पुल था।
भाजपा विधायक रामसूरत राय ने बताया कि हथौड़ी से अमनौर पथ पर खांकर टोला में लगभग 100 वर्ष पुराना पुल अपने आप गिर गया। पुल काफी जर्जर स्थिति में था। जहां पुल गिरा है, वहां रोड पास हो चुका है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है। लेकिन पुल गिरने के बाद जिलाधिकारी से बात कर तत्काल आवागमन चालू करने के लिए उस जगह पर मिट्टी गिराई जा रही है। मिट्टी भराई का काम पूरा कर यातायात बहाल कर दी जाएगी।

Share This Article