10वीं के छात्र का अपहरण, 1.50 लाख की मांगी फिरौती: ममेरे भाई का फोटो दिखाकर अपराधियों ने किया किडनैप

By Team Live Bihar 73 Views
2 Min Read

गया: गया में 10वीं के 16 साल के छात्र का अपहरण करने के बाद देर रात अपराधियों ने छात्र के मोबाइल से ही परिजन को फोन किया और फिरौती में 1.50 लाख रुपए की डिमांड की। बुधवार को पिता ने केस दर्ज कराया है। छात्र की पहचान रंजीत कुमार के बेटे संगम कुमार के रूप में हुई है।

संगम के पिता ने कहा कि अपहरण के पहले संगम को कुछ लड़कों ने मोबाइल पर एक तस्वीर दिखाई थी। अपराधियों ने पूछा था कि कौन है, जवाब में संगम ने कहा था कि मेरा ममेरा भाई है। इस बात की जानकारी संगम ने मुझे फोन पर दी थी। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र की है।

छात्र के पिता अनुसार संगम के ममेरे भाई का फोटो अपराधियों के फोन में ही था। ऐसा लग रहा कि वे लोग संगम के ममेरे भाई को ही खोज रहे थे। फिरौती की मांग की जा चुकी है। लगातार धमकी दिए जा रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस हरकत में आ गई है।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से संगम का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश हो रही है। छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article