बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. ताजा मामला पटना के धनरुआ थाने क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने 60 किलों गांजा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तारी किया है. साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य अपारधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बताया जाता है कि धनरुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा का तस्करी होना है. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान 60 किलो गांजा, 2 बाइक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बिहार में अब कुछ ही दिन बाद विधानसभा का चुनाव होना है. आचार संहिता भी लागू हो चुका है. वहीं पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि प्रदेश में हत्या की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. कल पूर्णिया में आरेजडी नेता की हत्या कर दी गई. वहीं आज पटना सिटी में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चुनाव सिर पर होने के बावजूद अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं.