भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में आगजनी की घटना में रविवार को पीरपैंती के टोपरा टोला स्थित तीन गौशाला में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग की लपटों ने पूरे गोशाला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही गोशाला पूरी तरह जल चुका था। प्रभावित गोशाला के मालिक ने बताया कि इस हादसे में पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। गायों के लिए रखा गया चारा, बांस-बल्ले, टीन की छत और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी है। स्थानीय विवेक ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में तीन गौशालाओं में आग लग गई। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने आशंका जताई है कि दुश्मनी के वजह से आग लगाई गई है।
गौशाला में लगी आग से 6 गाय की मौत, 5 लाख से अधिक का नुकसान
