एसएसबी की पहल से 75 लड़कियां बनेंगी आत्मनिर्भर

By Team Live Bihar 5.7k Views
1 Min Read

बगहा(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र की लड़कियों को ब्यूटीशियन और कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश एसएसबी की ओर से की जा रही है। 21वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से वाल्मीकिनगर के गंडक बराज परिसर में इस योजना की शुरुआत की गई।

ओपनिंग सेरेमनी में एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट अश्विनी कुमार, सहायक कमांडेंट जयंता बोरा और मोहित सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, सब इंस्पेक्टर निधि पाल और पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता सहित 75 लड़कियों के अभिभावक मौजूद थे।

इसके तहत दरूआबारी, गनौली, लक्ष्मीपुर, सोनगढ़वा और संतपुर सोहरिया गांव की 75 लड़कियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यवाहक कमांडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है और पूरा खर्च एसएसबी करेगी। ब्यूटीशियन प्रशिक्षण 15 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षक सुमन देवी ने कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षण एक महीने तक चलेगा। बता दे कि एसपी की ओर से समय-समय पर युवा और युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जाते हैं। ताकि जंगल क्षेत्र से सटे युवा और युवती रोजगार से जुड़ सकें। इसके साथ ही लोगों की जंगल से निर्भरता भी खत्म हो सके।

Share This Article