सुपौल, संवाददाता
सुपौल के किसान चौक पर गुरुवार की रात अपराधियों का आतंक देखने को मिला। हथियारबंद चोरों ने एक साथ 9 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। इस दौरान रात्रि गश्ती में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर खंभे से बांध दिया गया। जबकि मंदिर के पुजारी को सामुदायिक भवन के कमरे में बंद कर दिया गया था।
चेतन चांद वस्त्रालय से हजारों रुपए के नए कपड़े चोरी हुए। शैलेन्द्र कुमार की दुकान से 12 पीस सूट, 80 पीस कपड़े, 60 साड़ियां और 1000 रुपए नकद चोरी किए गए। मोबाइल दुकानदार महेश कुमार की दुकान से 12 आईटेल मोबाइल, 4 स्मार्टफोन, 8 ब्लूटूथ बड्स, 10 स्पीकर और पुराने मोबाइल चोरी कर लिए गए। हरेराम की मोबाइल दुकान से करीब 70 कीपैड मोबाइल, 10 बड्स, 15 पंखे, 2000 रुपये नकद और चार्जर भी ले गए।
चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि टॉर्च जलाने पर अपराधियों ने उस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह गुमटी में छिपा, लेकिन अपराधियों ने उसे बाहर खींचकर मारपीट की और खंभे से बांध दिया। सभी बदमाशों के पास देसी कट्टा मौजूद था।
गुरुवार रात हुई इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चोर दुकान से सामान की चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जाएगी
चौकीदार को खंभे से बांधकर 9 दुकानों को लूटा ज्वैलरी-कपड़े समेत लाखों का सामान ले उड़े अपराधी
