वीआरएस के बाद बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस पीसी के जरिये गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार में जंगल राज की याद दिलाई और कहा कि पिछले 15 साल में बहुत कुछ बदला है और आज यहां रामराज्य वाली स्थिति है. डीजीपी रह चुके गुप्तेश्वर पांडे ने खुद वीआरएस के बाद यह कहा था कि वह आज शाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आएंगे. लेकिन अपने सरकारी आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा देखते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने उनसे बातचीत की है.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस के बाद पहली बार बिहार में जंगलराज की याद लोगों को दिलाई है. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि बिहार के लोगों को और को नहीं भूलना चाहिए. जब यहां एके-47 के दम पर अपराधियों का बोलबाला था बिहार में पिछले 15 साल के अंदर बहुत कुछ बदला है और आज यहां रामराज्य वाली स्थिति है.
उन्होंने कहा कि लोगों के सवालों से उठकर वीआरएस लेने का फैसला किया हर दिन उन्हें हजारों फोन आते थे कि क्या उन्होंने वीआरएस ले लिया है. हर दिन लोगों के सवालों का जवाब देना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने खुद वीआरएस लेने का फैसला किया गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उन्होंने पुलिस की सेवा पूरे निष्ठा के साथ की है और आगे जिस क्षेत्र में भी काम करेंगे निष्ठा बनी रहेगी.
बहरहाल, अब यह देखने वाली बात होती है कि गुप्तेश्वर पांडेय वीआरएस के बाद विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं. मिली जानकारी के अनुसार पांडेय भोजपुर या बक्सर से विधायक के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.