कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. आज इस बिल के खिलाफ किसान कर्फ्यू कर देश भर में चक्का जाम किया जाएगा तो वहीं पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव अपनी सेना के साथ केन्द्र और नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने उतर गए हैं. तेजस्वी यादव अपनी टीम के साथ ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर सवार होकर फिर से बिल का विरोध करने निकले हैं. तेजस्वी याादव ने कहा कि सरकार ने अपने फंडदाताओं के जरिए अन्नदाताओं को कठपुतली बनाने का काम किया है, ये पूरी तरह किसान विरोधी बिल हैं. इस सरकार ने ऐसा कोई भी सेक्टर छोड़ने का काम नहीं किया जिसका इन्होंने निजीकरण न किया हो. एमएसपी का कहीं भी विधेयक में जिक्र नहीं है.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किसान बिल को लेकर एनडीए पर जबरदस्त हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने वन नेशन वन मार्केट की तरह वन एमएसपी की जरूरत बतायी है. तेजस्वी यादव बंद के समर्थन में आज सुबह 10 सर्कुलर आवाज से मार्च शुरू कर दिए है. तेजस्वी के साथ-साथ अन्य नेता भी मार्च में शामिल हुए. तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड से निकलकर आरजेडी कार्यालय पहुंचें.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की टीम ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनाव के तारीखों का एलान हो सकता है. ऐसे में बिहार की सियासत आज दिन भर गरमाई रहेगी. प्रशासन को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होती है कि चुनाव आयोग कौन सी तारीख तय करती है.