बिहार में चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं. अगले महीने से मतदान है जो तीन फेज में होगा और 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. यह पहला मौका है जब कोरोना जैसी महामारी में किसी इतने बड़े प्रदेश में चुनाव कराया जा रहा है. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण से वोटर्स को बचाने के लिए कई एहतियाती कदम का निर्देश दिया है. साथ ही बिहार चुनाव शांतिपूर्वक निपट जाए इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
चुनाव में बिहार पुलिस अपने स्तर पर काम तो करेगी ही लेकिन चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है. सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 300 कंपनियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बिहार भेजने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक आदेश भी शनिवार को ही जारी कर दिया गया.
गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी एक निर्देश में कहा, बिहार में शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के लिए शुरुआती चरण में सीएपीएफ की 300 कंपनियां भेजी जाएंगी. इस ऐलान के कुछ ही दिनों बाद बिहार में आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और बीएसपी की टुकड़ियां पहुंच जाएंगी.
बता दें, बिहार में चुनावी हिंसा को देखते हुए निर्वाचन आयोग और गृह मंत्रालय की बड़ी चुनौती शांतिपूर्ण मतदान कराने की होती है. इस बार मतदान भी मात्र तीन फेज में कराए जा रहे हैं. कोरोना को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है. ऐसे में आयोग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि महामारी के काल में चुनाव शांतिपूर्वक निपट जाए.