लाइव बिहार: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सबे की सियासत तेज हो गई.आज पूर्व सांसद लवली आनंद तेजस्वी यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंची है. आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद इससे पहले सीएम नीतीश की तरफदारी कर रही थी लेकिन वो आज अचानक तेजस्वी से मुलाकात करने पहुंच गई हैं.
लवली आनंद सोमवार की दोपहर 10 सर्कुलर आवास पहुंचीं और उनकी गाड़ी को सीधे राबड़ी आवास के अंदर ले जाया गया. इस दौरान लवली आनंद ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि लवली आनंद अब अपना भविष्य राजद में तलाश रही हैं.
चुनाव के वक्त लवली आनंद पूर्व सांसद और जेल में बंद बिहार के कद्दावर राजनेता रहे आनंद मोहन की पत्नी हैं. उनकी तेजस्वी यादव से ये मुलाकात बिहार चुनाव को लेकर खास मानी जा रही है. इससे पहले आनंद मोहन की रिहाई के लिए लगातार लवली आनंद नीतीश सरकार से गुहार लगा रही थी लेकिन बात बनते नहीं दिखी.राबड़ी आवास में दोनों के बीच मुलाकात के बीच क्या सियासी खिचड़ी पकती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन चुनाव से पहले दोनों की मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आज लवली आनंद राजद की सदस्यता ले सकती हैं.आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद के इससे पहले जेडीयू में जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनका सीएम नीतीश कुमार से मोह भंग हो गया है और वो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी से मिलने जा पहुंची हैं.