रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बिहार में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब 31 अक्टूबर तक

By Team Live Bihar 12 Views
2 Min Read

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. कोरोना के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रही रेल सेवा के तहत पूर्व-मध्य रेल द्वारा चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब 31 अक्टूबर 2020 तक रहेगा जारी रहेगा.

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित रहेंगी साथ ही यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके तहत मास्क पहनना होगा साथ ही सेनिटाइजर का भी उपयोग करना होगा.

ये ट्रेनें हैं –
02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल ट्रेन 12567/12568 राज्यरानी एक्सप्रेस।
05713/05714 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया)।
03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन 13226/13225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03228/03227 और राजेंद्रनगर-सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

मालूम हो कि गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किये गये नये दिशानिर्देशों में कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में और अधिक गतिविधियों की छूट दी गई है. 1 अक्टूबर से लागू होने वाले अनलॉक 5 में गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. इसके तहत सिनेमा / थिएटर / मल्टीप्लेक्स को उनकी बैठने की क्षमता के 50% तक के लिए खोलने की अनुमति होगी, जिसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से SOP जारी किया जाएगा. इसके साथ ही मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय एसओपी जारी करेगा.

Share This Article