बापू की आज 151वीं जयंती आज, राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी और बापू को नमन किया. इससे पहले आज पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘ हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे.’ आज गांधी जयंती के मौके पर राजघाट में भजन का आयोजन किया गया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी और हाथ जोड़कर नमन किया. आज लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है.

वहीं आज गांधी जयंति के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें नमन किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. सत्य , अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं.गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्पर लें कि हम सत्या और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र् के कल्यांण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वूच्छ , समृद्ध, सशक्त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है. गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.

Share This Article