सीतामढ़ी में अपराधियों ने की सुबह- सुबह फायरिंग, लूट के दौरान चलाई गोली, एक जख्मी

By Team Live Bihar 131 Views
1 Min Read

जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां आज अहले सुबह अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है. अपराधियों ने एक युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. वहीं विरोध किये जाने पर उसे गोली मार दी. घटना में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार निवासी संतोष कुमार कुछ निजी काम से बेला से सीतामढ़ी आ रहे थे. इसी दौरान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी-कुम्मा पथ के लचका के समीप 5 से 7 संख्या में अज्ञात अपराधियो ने कार लूट की नियत से गाड़ी रोकने का प्रयास किया.
बताया जा रहा है कि जब संतोष ने गाड़ी नहीं रोकी तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई. जिसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगो द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

Share This Article