मुकेश सहनी ने तेजप्रताप और तेजस्वी के रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, बताया सीट बंटवारे के पहले का ड्रामा

By Team Live Bihar 4 Views
2 Min Read

राजद को गद्दार बता कर महागठबंधन से बाहर निकल चुके विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अब तेजस्वी यादव और लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुकेश सहनी ने सीधे- सीधे तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. सहनी ने तेजस्वी पर उन्हें धोखा देने के साथ- साथ यह भी आरोप लगाया है कि तेजस्वी बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं. सहनी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौर से तेजस्वी यादव उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे और जब शनिवार को एक बार फिर उन्होंने पीठ में खंजर घोपने का काम किया तब उन्होंने विद्रोह किया, क्यों की अब यह सहनी समाज के सम्मान की बात हो गयी थी.

मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर ना केवल निशाना साधा है बल्कि तेज प्रताप और तेजस्वी के संबंधों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. सहनी का कहना है कि तेजस्वी यादव इतने मतलबी हैं कि वह अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की भी तरक्की नहीं देख सकते. सहनी ने कहा कि तेजप्रताप यादव कल बेहोश नहीं हुए थे, बल्कि वह अपने मन मुताबिक सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए टिकट को लेकर नाराज थे. वह प्रेस वार्ता में नहीं आ रहे थे और इसीलिए यह पूरा ड्रामा हुआ. सहनी ने कहा कि तेज प्रताप यादव एक अच्छे इंसान हैं जबकि तेजस्वी उतने ही मतलबी.

मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव को लेकर खुलासा किया कि उनसे सारी बातचीत होने के बावजूद तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में अलग बयान दिया. मुकेश सहनी ने पोल खोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने उन्हें कांग्रेस के ऊपर हमला बोलने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने केवल अपने प्रवक्ताओं को आगे किया. महागठबंधन में हुए पूरे खेल को मुकेश सहनी सामने लेकर आए हैं और पर्दे के पीछे हुआ पूरा खेल अब सबके सामने है.

Share This Article