प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती. जरूरत होती हैं तो केवल एक प्लेटफॉर्म की. जो मदद करता हैं उस प्रतिभावान बच्चें के प्रतिभा को निखारने में मदद करता है. अवसर ट्रस्ट एक ऐसी ही जगह है. हम यह बात यू ही नहीं कह रहे बल्कि इस बात को साबित करके दिखाया है. ट्रस्ट के बच्चों ने जिन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. गुरूकुल परंपरा के अंतर्गत नि:शुल्क शिक्षा देनेवाली इस संस्था के 2020 बैच के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी में से एक हैं सोनपुर में एसआईएस गार्ड का बेटे दिवाकर सिंह. जिन्होंने जेईई एडवांस में 1847 रैंक हासिल किया है.
इसबारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2018 से अवसर ट्रस्ट के तहत आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतू निःशुल्क शिक्षा के अलावा रहने खाने की सारी व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा दिए जा रहे है. वर्ष 2020 में पहला बैच प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ.
रिजल्ट काफी बेहतर रहा. महान शिक्षाविद डॉ आर के सिन्हा और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर मैथेमैटिक्स गुरू आरके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गुरुकुल परंपरा के तहत संचालित अवसर ट्रस्ट के छात्रों ने जेईई-ऐडवांस प्रवेश परीक्षा में अपना जलवा कायम रखने में सफल रहे हैं. आरके श्रीवास्तव के अनुसार ट्रस्ट के रिजल्ट पहला बैच का काफी बेहतर रहा. इनमें सोनपुर में कार्यरत एसआईएस के गार्ड का बेटा दिवाकर सिंह ने जेईई ऐडवांस में 1847 रैंक लाकर यह दिखा दिया की गरीबी अभिशाप नही बन सकता है वारदान.
वहीं, अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि वे सभी आईआईटीयन बन अपने परिवार, जिला , बिहार और देश का नाम रौशन करेंगे.