पुष्पम प्रिया के पिता ने भरा नामांकन, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले- जहां सम्मान न मिले वहां रहकर क्या फायदा

By Team Live Bihar 81 Views
1 Min Read

जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने पार्टी में बने रहने के बाद भी आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन करने के बाद अपने ही सरकार की विकास की पोल खोल दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे सम्मान नही मिला और जहां सम्मान न मिले वहां रहकर क्या फायदा. पार्टी मुझे निष्कासित करे.
उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार विकास का ढिंढोरा पिटती है, 6 महीने से मैंने लगातार अपने फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से सरकार की विकास की पोल खोली है. और अब अपनी बेटी पुष्पम प्रिया के पुलरल्स पार्टी का खुलकर समर्थन करूंगा और अपनी बेटी को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहता हूं.

उन्होंने अपनी बेटी पुष्पम प्रिया का समर्थन करते हुए कहा कि पुष्पम बिहार में सरकार बनाये, यही मेरी इच्छा है और उसके लिए मैं हर तरह से अब खुलकर उसका समर्थन करूंगा. आज तक मैंने उसको कोई समर्थन नहीं दिया, लेकिन आज के बाद जब मेरा नॉमिनेशन हो गया है तो मैं स्वतंत्र हो गया हूं. और आज एक आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैंने नामांकन किया है.

Share This Article