JAP प्रमुख पप्पू यादव ने जारी की पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिली कहां से सीट

By Team Live Bihar 67 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान होना शुरू हो गया है. जेडीयू और आरजेडी, माले के बाद जाप ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पहले फेज के 33 विधानसभा सीटों पर पप्पू यादव की पार्टी जाप की ओर से 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है.

प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के तहत जाप की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है. जिसमें कटोरिया, तारापुर, जमालपुर, लखीसराय, शेखपुरा, बाढ़, संदेश, बड़हरा, तरारी, शाहपुर, ब्रहमपुर, डुमरांव, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, नोखा, डेहरी, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, गया टाउन, अतरी, वजीरगंज, रजौली, सिकन्दरा और जुमुई सीट शामिल है.

पप्पू यादव ने रविवार 5 अक्टूबर को कहा था कि उनकी जाप और उनका पीडीए गठबंधन घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलते बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं. ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद एसएम आसिफ और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसी अहमद द्वारा पीडीए को समर्थन देने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बातें कही.

बता दें की पप्पू यादव ने जाप के साथ कई अन्य दलों को मिलाकर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाया है. गठबंधन की ओर से पप्पू यादव सीएम फेस बनाए गए हैं. जाप की ओर से प्रतिज्ञा पत्र पर जारी कर दी गयी है. जिसमें 30 साल बनाम 3 साल का नारा दिया गया है.

Share This Article