- Advertisement -

लाइव बिहार : बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पहले फेज का नामांकन कल या​नी 8 अक्टूबर तक होगा. ऐसे में कई ऐसी पार्टियां हैं जिनके अंदर सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सोमवार की शाम एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी 121 और जदयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं जदयू ने जहां सात सीटें हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीट दिए हैं वहीं बीजेपी ने आज विकासशिल इंसान पार्टी के सीटों का एलान भी कर दिया. एक प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी गई कि वीआईपी इस बार 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि हमने अपने कोटे से 11सीटें वीआईपी को देने का निर्णय किया है.

वीआईपी को बीजेपी ब्रह्मपुर, बोचहा, गौरा बोराम, सिमरी बख्तियारपुर, सुगौली, मधुबनी, केवटी, साहेबगंज, बलरामपुर, अली नगर और बनियापुर सीटें वीआईपी की खातें में आई. जल्द ही उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा.

पटना में हुए प्रेस कांफ्रेंस में वीआईपी के मुकेश सहनी के सहीत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद थे. इस दौरान महागठबंधन पर हमला बोलते मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन के मन में पहले से छल था. उन लोगों ने अतिपिछड़ा के बेटे के पीठ में ख़ंजर भोंका, मैं अपने पुराने घर में पहुंच गया हूं. नरेंद्र मोदी ने मल्लाह के बेटे के पीठ में मरहम लगाया. सहनी ने कहा कि पहली बार जब हमने राजनीति में पैर रखा तो अतिपिछड़ा के बेटे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में रणनीति का अभाव है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here