- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपना प्रतिनिधि चुन रही है। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होंगे। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के 160 नंबर बूथ पर मतदान करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर वोट डालने पहुंचे हसनपुर सीट से विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूँ।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मां राबड़ी देवी के साथ पोलिंग बूथ नंबर 160 पर वोट डालने पहुंचे तेजस्‍वी। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए। आपको बता दें कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रदेश में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कुछ सवालों के जवाब मांगेे हैं।

बिहार के भागलपुर में दूसरे चरण के तहत हो रहे चुनाव के लिए खलीफाबाग चौक स्थित सारो सॉन्ग मध्य विद्यालय में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मतदान किया। आपको बता दें कि जिले की पांच विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण में जिले के बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे। चुनाव मैदान में 71 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। 15 लाख 21 हजार 39 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here