Desk: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने इंटर (Bihar Inter Result) और मैट्रिक (Bihar Matric Result) का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी करने की तैयारी रखी है। इसके लिए कॉपियों की जांच का काम काफी तेजी से निपटाया जा रहा है। इंटर की कॉपियों की जांच आज पूरी कर लिये जाने की उम्मीद है, वहीं मैट्रिक की कॉपियो की जांच भी 24 मार्च तक पूरी कर लिये जाने की उम्मीद है।
बोर्ड ने सभी स्कूलों से प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) की अंक तालिका भी मंगा ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इंटर तो आखिरी हफ्ते में मैट्रिक का रिजल्ट आ सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर (Bihar Board Chaiman Anand Kishore) चाहते हैं कि उनका बोर्ड देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी कर सके।
15 मार्च तक ही पूरी कर लेनी थी इंटर की कॉपियों की जांच
बोर्ड ने इंटर की कॉपियों की जांच अवधि बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 15 मार्च तक की अवधि निर्धारित की गई थी, अब बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 19 मार्च तक कर दिया है। अब इंटर की कॉपियों की जांच शुक्रवार तक की जाएगी। बोर्ड को मिली सूचना के अनुसार अभी भी कई केंद्रों पर कॉपियों की जांच नहीं हो पाई है। इंटर की परीक्षा में साढ़े 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
प्रधान परीक्षक को प्रतिदिन मिलेंगे 600 रुपये
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की कॉपियों की जांच करने वाले प्रधान परीक्षकों के लिए प्रतिदिन 600 रुपये पारिश्रमिक निर्धारित किया है। वहीं 25 अंकों वाली कॉपी जांच करने पर परीक्षकों को बोर्ड द्वारा प्रति कॉपी 12 रुपये प्रदान किए जाएंगे। 25 से अधिक अंकों की कॉपियों की जांच करने पर परीक्षकों को 15 रुपये प्रति कॉपी दी जाएगी। मैट्रिक की कॉपियों की जांच करने पर शिक्षकों को 14 रुपये प्रति कॉपी प्रदान की जाएगी। शिक्षकों के दूसरे जिलों में कॉपियों की जांच करने पर बोर्ड द्वारा 300 रुपये ठहराव भत्ता एवं पटना में 400 रुपये प्रदान किया जाएगा।
आज तक होगा इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन
पहले 15 मार्च तक होनी थी इंटर की कॉपियों की जांच
इंटर की परीक्षा में साढ़े 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे
24 तक होगी मैट्रिक की कॉपियों की जांच
बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की कॉपियों की जांच 24 मार्च तक की जाएगी। पिछले 12 मार्च से कॉपियों की जांच चल रही है। मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।