बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन जारी है. इस फेज में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है. इस चरण के लिए 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा व पटना के 94 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.
इस बीच राजद ने दूसरे चरण के लिए अपने हिस्से आने वाली सीटों पर तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए हैं. आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को शिवहर से राजद का सिम्बल मिल गया है वहीं लवली आनंद सुपौल से राजद की उम्मीदवार हो सकती हैं.
हालांकि आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि कुछ को अन्य तरीके से संतुष्ट करने का भरोसा भी दिलाया गया है. इस बीच जो खबर छनकर आ रही है इसके अनुसार रघुनाथपुर सीट पर पार्टी ने अभी सिंबल तो नहीं दिया है लेकिन यहां से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है.