- Advertisement -

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में तेजप्रताप ने रविवार को अपनी मां राबड़ी देवी से पार्टी का सिंबल लिया है. सिंबल लेते वक़्त उस कमरे में लालू यादव की तस्वीर भी लगी थी. इससे साफ़ जाहिर होता है कि तेजप्रताप भले ही चुनाव लड़ रहे हों लेकिन वह अपने पिता को नहीं भूले हैं.

सिंबल लेने के बाद तेजप्रताप ने मां का आशिर्वाद लिया और ट्वीट कर लिखा कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी – राष्ट्रीय जनता दल का सिंबल प्राप्त किया. जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार।। मिस यू पापा

बता दें कि तेजप्रताप यादव पहली बार 2015 में महुआ से विधायक निर्वाचित हुए थे. उस वक्त राजद का नीतीश कुमार के पार्टी जदयू के साथ गठबंधन था. लेकिन इस बार का समीकरण को देखते हुए तेजप्रताप ने अपना विधानसभा सीट महुला से बदलकर हसनपुर कर लिया है.

तेज प्रताप के यहां से लड़ने के घोषणा के दिन से ही यह सीट हॉट सीट की सूची में शामिल हो गया है. तेज प्रताप की टीम लगातार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में फिल्डिंग कर रही है. खुद तेज प्रताप भी क्षेत्र का दौरा कर आए हैं. देखने वाली बात यह होती है कि इस चुनाव में तेजप्रताप क्या अपना परचम लहरा पते हैं या नहीं ?

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here