पटना के केशव ने गाया सलीम-सुलेमान का पहला इंग्लिश सांग, 20M व्यूज़ के बाद भी I miss you का जलवा जारी

By Team Live Bihar 75 Views
5 Min Read

Desk: पटना के केशव त्योहार मशहूर संगीतकार सलीम-सुलेमान के पहले अंग्रेजी म्यूजिक वीडियो I miss you से लोगों का दिल जीत रहे हैं। 22 फरवरी को रिलीज हुआ यह वीडियो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। मर्चेंट रिकॉर्ड्स ने इसे रिलीज किया है।

स्पॉटीफाई के प्ले लिस्ट पर यह 1 नंबर पर चल रहा है तो वहीं यू ट्यूब पर इसे 3 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा जोश पर इस वीडियो को 20 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस गाने के लिए खुद सलीम मर्चेंट ने केशव की जमकर तारीफ की है। वीडियो रिलीज होने पर उन्होंने कहा कि केशव को लिटिल चैंप में गाते हुए देखा था अब उसका डेब्यू वीडियो रिलीज हुआ है। उसकी गायिकी काबिलेतारीफ है।

गोवा में शूट हुआ वीडियो
इस गाने का वीडियो गोवा में शूट किया गया है। केशव बताते हैं कि इस पर मैं सितंबर से ही काम कर रहा था। एक दोस्त के साथ बैठा हुआ था, तभी इस गाने का आइडिया आया। जब मैंने इसका रिकॉर्ड सलीम मर्चेंट सर को भेजा तो उन्हें खूब पसंद आया। इसके बाद दिसंबर में इस पर काम शुरू हुआ। आज यह आपके सामने है।

शिवपुरी के रहने वाले हैं केशव
केशव पटना के शिवपुरी के रहने वाले हैं। उनके पिता राहुल कुमार बिजनेसमैन हैं और मां प्रेम दिव्या शहर के निजी स्कूल में संगीत शिक्षिका हैं। बचपन से गायिकी का शौक रखने वाले त्योहार की पहली गुरु उनकी मां प्रेम दिव्या रही हैं। केशव बताते हैं मां के म्यूजिक टीचर होने के कारण संगीत से लगाव बचपन से ही रहा। धीरे-धीरे म्यूजिक जुनून बन गया। इसके बाद सारेगामापा में भाग लिया। उपविजेता बनने के बाद कई लाइव शो किए। फिर अपना म्यूजिक कम्पोज करना शुरू कर दिया।

लॉकडाउन में जूम से शूट किया पहला वीडियो
केशव का लॉकडाउन में एक वीडियो तेरा इंतजार रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। जिस वक्त लोग घर में बंद थे, उस वक्त केशव ने जूम वीडियो कॉल के जरिए रूस का वीडियो शूट किया और अपना पहला म्यूजिक अल्बम रिलीज किया। केशव बताते हैं कि मेरे कुछ दोस्त रूस में रहते हैं। मैंने ऐप से ही सारी शूटिंग की थी। गीत लिखने से लेकर वीडियो शूट करने तक का पूरा काम किया। लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था।

इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए अलग होना जरूरी
साल भर दर्जनों रियलिटी शो टीवी पर आते हैं, सैंकड़ों विनर और रनर अप इंडस्ट्री के चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री में पैर जमाना कितना मुश्किल है, इस सवाल के जवाब में केशव बताते हैं कि आपको जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स बनना होगा। सिंगर बनना चाहते हैं तो म्यूजिक कम्पोज करने का भी ज्ञान होना चाहिए, इंस्ट्रूमेंट प्ले करना भी आना चाहिए। मैंने 20 इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखा है। यहां आप तब तक पांव नहीं जमा सकते जबतक कि आप कुछ अलग नहीं करें।

धुन कॉपी करने को लोग पकड़ ही लेते हैं
आजकल टोनी कक्कड़ का बूटी शेक खूब चर्चा में है। उनपर आरोप है कि गाने की धुन विदेशी गाने से कॉपी की गई है। ऐसे में नए सिंगर के लिए क्या चैलेंज हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉपी अगर करते हैं तो आज न कल आपको लोग पकड़ ही लेंगे। इसलिए अपनी कम्पोजिशन की मौलिकता पर जरूर ध्यान दें। मैं जब कोई धुन बनाता हूं और लगता है कि यह किसी गाने से मिलता-जुलता है तो फिर से बनाता हूं।

सड़क 2 में असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर
केशव ने महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ‘सड़क-2’ में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के म्यूजिक पर दो साल से काम चल रहा था। बिग स्टारर मूवी में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। केशव ZTV के सारेगामापा लिटिल चैंप 2015 के उप-विजेता भी रह चुके हैं।

Share This Article