- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अलग-अलग सीटों पर अपना दांव खेल रही हैं. इसी क्रम में इस बार कई सीट हॉट सीट भी सामने आ रही है, जिनमें पटना का बांकीपुर सीट अहम है. हालांकि इस सीट पर पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है. लेकिन, इस बार एक साथ कई बड़े चेहरों के नामांकन दाखिल करने से यहां का मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. इस बार भाजपा की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर है. दरअसल, यहां से बीजेपी के नितिन नवीन दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले नितिन नवीन के पिता नवीन सिन्हा भी इस सीट से चुनाव लड़ते थे, जिसके कारण यह क्षेत्र बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन 2020 के चुनाव में नितिन नवीन के अलावा 3 और बड़े नामों ने बांकीपुर के चुनावी घमासान को सुर्खियों में ला दिया है.

चर्चित अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा पहली बार राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने बांकीपुर से लव सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. लव सिन्हा अभी तक पिता के साथ रहकर पिता के प्रचार की कमान संभालते रहे हैं. बता दें कि बांकीपुर विधानसभा में कायस्थ वोट बैंक का बोलबाला है. यही कारण है कि शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र ने यहां से नामांकन किया है. पटना साहिब से लोकसभा चुनाव हारने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा अपनी सारी ताकत अब अपने पुत्र के लिए बांकीपुर में लगाएंगे.

प्लूरल्स पार्टी की घोषणा के साथ खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रातोंरात सुर्खियों में आने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी बांकीपुर से नामांकन किया है. पुष्पम प्रिया चौधरी जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. विनोद चौधरी, नीतीश कुमार की पार्टी से एमएलसी रहे हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार को इस चुनाव में खड़ा किया है. इसलिए उनकी खुद की जीत ही बड़ा चैलेंज है. पुष्पम प्रिया का कहना है कि बिहार की परंपरागत राजनीति से अलग राजनीति की शुरुआत की है, इसलिए लोग जरूर साथ देंगे.

बता दें कि बांकीपुर इलाके में वैश्य और कायस्थ समाज की संख्या बहुत अधिक है. मौजूदा विधायक नितिन नवीन भी कायस्थ जाति से आते हैं. ऐसे में उनका अपनी जाति के वोटरों में दबदबा है. इस चुनावी सफर में भी भाजपा की नजर कायस्थ वोटरों पर है, साथ ही वैश्य समाज को भी साधने की कोशिशें हैं. हालांकि इसी समाज से आने वाली बीजेपी की बागी सुषमा साहू ने मुकाबला रोचक बना दिया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here