बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

By Team Live Bihar 23 Views
1 Min Read

इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा के एक और बड़े नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “लॉकडाउन के बाद से वे लगातार काम कर रहे थे, लेकिन शायद यह भगवान की इच्छा था कि वे कुछ आराम करें. मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और मैंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है. मैं डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी दवाएं और उपचार ले रहा हूं.” फडणवीस ने आगे ट्वीट कर लिखा कि “जो भी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में रहे हैं. वे सभी कोविड-19 का टेस्ट करा लें.”

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी लगातार झटके लग रहे हैं क्योंकि पार्टी के बड़े नेता और स्टार प्रचारक लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

Share This Article