- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की पीसी शुरू हो गई है. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया. कोरोना संकट के बीच बिहार और उपचुनावों को लेकर लगातार मंथन किया गया. बिहार चुनाव देश के सबसे बड़े राज्यों में है और ये चुनाव कोरोना काल का सबसे बड़ा चुनाव है. एक बूथ पर एक हजार वोटर होंगे.

चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि इस बार वोटिंग का समय बढ़ाया जाएगा. बिहार चुनाव में वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है. यानी सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. हालांकि, नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा, कोरोना मरीज अंतिम के घंटे में वोट डाल पाएंगे.

चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी. इसके अलावा, चुनाव के दौरान 46 लाख से अधिक मास्क, साथ लाख हैंडि सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाई जाएगी. एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे. साथ ही बिहार चुनाव में इसबार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव नागरिकों का लोकतांत्रिक अधिकार है.इसलिए चुनाव कराने जरूरी हैं.

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में रैली नहीं होगी. रैली सिर्फ वर्चुअल ही होगी. रोड शो, रैली की इज्जात कोरोना संकट को लेकर नहीं दी है. आयोग ने कहा कि कोरोना संक्रमित एरिया में सरकार का जो एसओपी है इसका पालन करना होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, 18.87 लाख प्रवासी हैं बिहार में. इनमें से 16.6 लाख 18 सालों से वोट नहीं डाल पाए हैं. 13 लाख का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है, बाकी का नाम शामिल किया गया है.

घर-घर चुनाव प्रचार की अनुमति होगी, लेकिन कैंडिडेट सहित अधिकतम 5 लोग हो सकते हैं. रोड शो की शर्तों के साथ अनुमति होगी, वाहनों का काफिला 5 गाड़ियों के बाद ब्रेक होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव को टालने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here