विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज आठ दिन बचे हैं. ऐसे में पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इधर पहले चरण के मतदान के लिए सीएम नीतीश घूम-घूमकर जनसभाएं कर रहे हैं. आज नीतीश की पांच जनसभाएं होनी हैं. मुख्यमंत्री की चार जिलों गोपालगंज, सिवान, पटना और जहानाबाद में पांच रैलियां हैं. रैली को संबोधित करने के लिए नीतीश कुमार सबसे पहले गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस सीट से पिछले चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार को जीत मिली थी. नीतीश कुमार ने यहां एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की.
सीएम ने कहा कि जब आप लोगों ने काम करने का मौका दिया तब हमने कानून का राज कायम किया. हर क्षेत्र में विकास किया. उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को कितना सम्मान मिलता था? लेकिन जब हम सत्ता में आए तो तब से देख लीजिए. उन्होंने कहा कि हमने तो महिलाओं को आरक्षण दिया. अब पंचायत में महिला मुखिया के पद पर जनसेवा कर रही हैं.
बिहार के सीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग वोट लेते गए और राज करते गए. लेकिन किसी इज्जत कभी नहीं की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को कहीं काम नहीं मिलता था. लेकिन आज एक बार बिहार में घूम लीजिए. हर जगह महिला पुलिस की तैनाती दिखेगी. आज महिलाओं की इज्जत की जाती है. हमने महिला को पुरुष के बराबर में लाकर खड़ा दिया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग गरीब लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाते थे. लेकिन जब हमने इन्हें जनप्रतिनिधि का अवसर दिया तो अब कोई भी गरीब अपना कंधा देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है. चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर स्वास्थ्य का क्षेत्र हो. वहीं उन्होंने कहा कि हमने स्कूलों में लड़कियों के लिए भी काम किया. पोशाक की योजना शुरू की. जिसके बाद विद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ने लगी और जब साईकिल की योजना शुरू की तब हाई स्कूल में लड़कियों की संख्या बढ़ने लगी. उसके बाद हमने लड़कों को भी साईकिल देना शुरू कर दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना सब करने के बाद जब हमने स्कूलों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात देखकर मैं दंग रह गया. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ गई. लेकिन जिन्हें 15 साल पति-पत्नी को राज करने का मौका मिला, तो देख लीजिए बिहार को कहां ले गए.