- Advertisement -

भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार भागलपुर जिले में 16 नये काेरोना के मरीज मिले. इसमें शहरी क्षेत्र के तीन मरीज शामिल हैं. जबकि मायागंज अस्पताल में इलाजरत दो कोविड मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं जमुई निवासी 77 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित 8832, स्वस्थ की संख्या 8546, एक्टिव केस 217 हुए.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि छठपर्व व दीपावली मनाने दिल्ली समेत दूसरे राज्य से लौटे प्रवासी के कारण संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में लोग सार्वजनिक जगहों पर पूरी सावधानी बरतें. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजर समेत हाथ साफ करने की आदत बिल्कुल न भूलें. लॉकडाउन अवधि में दूसरे राज्य से लौटे प्रवासियों के कारण बिहार में एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी थी.

मामले पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह आशंका व्यक्त की गयी है. अस्पताल प्रबंधन को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

जमुई के 77 वर्षीय वृद्ध की माैत रविवार की देर रात भर्ती हाेने के एक घंटे बाद ही हाे गयी. काेराेना मरीजाें के इलाज से जुड़े चिकित्सक डाॅ राजकमल चाैधरी ने बताया कि मरीज काे अाॅक्सीजन पर ही अस्पताल लाया गया था. उसकी हालत बेहद खराब थी अाैर पहले से कई तरह की बीमारियां थी. आइसीयू में ही सीधे मरीज काे भर्ती किया गया था. पर एक घंटे के अंदर ही उसकी माैत हाे गयी. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 72 हो गयी.

सीएस डाॅ विजय कुमार सिंह ने बताया कि साेमवार काे जिले में पांच हजार लाेगाें के सैंपल लिए गये हैं. जांच कार्य सदर अस्पताल, मायागंज अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, पीएचसी व एपीएचसी समेत अन्य जगहों पर हुआ. मायागंज अस्पताल में 119 लोगों की जांच की गयी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here